Posts

Showing posts from January, 2024

ILT-20 की शुरुआत आज से:MI के कप्तान पूरन बोले- UAE की पिचों पर वर्ल्ड कप की अच्छी प्रैक्टिस होगी

Image
  ILT-20 की शुरुआत आज से: MI के कप्तान पूरन बोले- UAE की पिचों पर वर्ल्ड कप की अच्छी प्रैक्टिस होगी                              ILT-20 की शुरुआत से पहले कैप्टंस मीट रखी गई और ट्रॉफी प्रिजेंट की गई। UAE में शुक्रवार से इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT-20) की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट से पहले मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा है कि UAE की पिचों पर टी-20 वर्ल्ड कप की अच्छी प्रैक्टिस होगी। वर्ल्ड कप से जुड़े भास्कर के सवाल पर पूरन ने कहा- 'हम बतौर ग्रुप इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। हम उत्साहित हैं और हम सफल होना चाहते हैं, लेकिन हम जानते हैं कि यह आसान नहीं होगा।' गल्फ जाइंट्स ने ILT-20 का पहला टाइटल जीता। MI का हिस्सा होना दबाव पूर्ण पूरन ने कहा- 'मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना बहुत दबाव भरा होता है, लेकिन हमारी टीम इस लीग के लिए तैयार है। यह फ्रेंचाइजी लगभग एक दशक से टी-20 क्रिकेट से जुड़ी हुई है और हर कोई जानता है कि मुंबई शायद सबसे अच्छी फ्रेंचाइजी में से एक है। यह बस चुनौती स्वीक...

PM आवास योजना के कार्यक्रम में भावुक हुए मोदी:कहा- काश बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मुझे भी मिला होता

Image
  PM आवास योजना के कार्यक्रम में भावुक हुए मोदी: कहा- काश बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मुझे भी मिला होता                     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलापुर में भाषण देते हुए भावुक हो गए। करीब 12 सेकेंड वे खामोश रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 जनवरी को महाराष्ट्र के सोलापुर में PM आवास योजना (PMAY) में बनाए घरों को लोगों को सौंपने पहुंचे। यहां वे भाषण देते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि काश, बचपन में ऐसे में घर में रहने का मौका मुझे भी मिला होता गारंटी दी थी कि घरों की चाबी देने भी खुद आऊंगा- मोदी मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों मजदूरों-गरीबों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो पूरा हो रहा है। PM आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है। मैं इसे देखकर आया। मुझे लगा कि काश, मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता। इसके बाद मोदी 12 सेकेंड खामोश हुए और भावुक हो गए। 'ये सब चीजें देखता हूं तो इतना संतोष होता है। ये हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ...

अंडर-19 वर्ल्ड कप आज से साउथ अफ्रीका में:ओपनिंग मैच मेजबान और वेस्टइंडीज के बीच; जानिए टूर्नामेंट के बारे में सब कुछ

Image
अंडर-19 वर्ल्ड कप आज से साउथ अफ्रीका में: ओपनिंग मैच मेजबान और वेस्टइंडीज के बीच; जानिए टूर्नामेंट के बारे में सब कुछ साउथ अफ्रीका में आज से अंडर-19 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच ब्लमफोन्टेन के जेबी मार्क्स ओवल मैदान पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। 50 ओवर का वर्ल्ड कप 5 वेन्यू पर 16 टीमों के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच 11 फरवरी को विलोमूर पार्क में होगा। टूर्नामेंट में कुल 41 मैच होंगे। यह वर्ल्ड कप का 15वां सीजन है। टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में होना था, लेकिन नवंबर में बोर्ड पर लगे बैन के चलते ICC ने श्रीलंका से मेजबनी छीनकर साउथ अफ्रीका को दे दी। 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा अंडर-19 वर्ल्ड कप नए फॉर्मेट में होगा। 16 टीमों को 4-4 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप की 3-3 टीमें सुपर-12 स्टेज में एंट्री करेगी। यहां 6-6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। इन ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। जिन्हें जीतने वाली टीमों के बीच 11 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत का पह...

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, दिन 4:रामभद्राचार्य बोले- नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में दिक्कत नहीं; शाम 7 से अस्थाई राम मंदिर में दर्शन बंद

Image
  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, दिन 4: रामभद्राचार्य बोले- नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में दिक्कत नहीं; शाम 7 से अस्थाई राम मंदिर में दर्शन बंद   अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुक्रवार 19 जनवरी को चौथा दिन है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में बने आसन पर रख दिया गया। कारीगरों ने मूर्ति को आसन पर खड़ा किया। इस प्रोसेस में 4 घंटे लगे। बताया गया है कि अब मूर्ति को गंध वास के लिए सुगंधित जल में रखा जाएगा। फिर अनाज, फल और घी में भी रखा जाएगा। आज श्रीरामलला वैदिक मंत्रों के साथ औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास करेंगे। फिर आरणी मंथन से कुंडों में अग्नि प्रकट की जाएगी। आचार्य अरुण दीक्षित ने कहा कि अग्नि देव को प्रकट करने के लिए आरणी मंथन होगा। श्रीरामलला 20 जनवरी को वास्तु शांति के बाद सिंहासन पर विराजेंगे। इस बीच, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि गर्भगृह में नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में कोई दिक्कत नहीं है। ऐसा लोगों के दर्शन के लिए किया गया है। आज शाम 7 बजे से अस्थाई राम मंदिर में दर्शन ...