PM आवास योजना के कार्यक्रम में भावुक हुए मोदी:कहा- काश बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मुझे भी मिला होता

 

PM आवास योजना के कार्यक्रम में भावुक हुए मोदी:कहा- काश बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मुझे भी मिला होता



                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलापुर में भाषण देते हुए भावुक हो गए। करीब 12 सेकेंड वे खामोश रहे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 जनवरी को महाराष्ट्र के सोलापुर में PM आवास योजना (PMAY) में बनाए घरों को लोगों को सौंपने पहुंचे। यहां वे भाषण देते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि काश, बचपन में ऐसे में घर में रहने का मौका मुझे भी मिला होता

गारंटी दी थी कि घरों की चाबी देने भी खुद आऊंगा- मोदी
मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों मजदूरों-गरीबों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो पूरा हो रहा है। PM आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है। मैं इसे देखकर आया। मुझे लगा कि काश, मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता। इसके बाद मोदी 12 सेकेंड खामोश हुए और भावुक हो गए।

'ये सब चीजें देखता हूं तो इतना संतोष होता है। ये हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है। जब मैं इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था तो गारंटी दी थी कि आपके घरों की चाबी देने भी खुद आऊंगा।'


PM मोदी ने सोलापुर में अमृत 2.0 योजना का उद्घाटन किया।

PMAY-अर्बन के तहत महाराष्ट्र में 90 हजार घर बनाए गए
महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 90 हजार से ज्यादा घर बनाए गए हैं। अकेले सोलापुर की रायनगर सोसाइटी में 15 हजार घर बनाए गए हैं। मोदी ने इन्हें वेंडर्स और हैंडलूम वर्कर्स को सौंपा।

PM आवास योजना-शहरी के तहत सोलापुर में बने घर।

PM बेंगलुरु, तमिलनाडु जाएंगे
महाराष्ट्र दौरे के बाद PM दोपहर 2.45 बजे बेंगलुरु में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर और बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मोदी शाम को चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। मोदी तिरुचिरापल्ली के रंगनाथस्वामी मंदिर भी जाएंगे।


Comments

Popular posts from this blog

Leviathan box 40k | Warhammer 40k leviathan box | Warhammer leviathan box | 40k Leviathan box | leviathan box

" Can We Save the Amazon Rainforest from Deforestation? "