अंडर-19 वर्ल्ड कप आज से साउथ अफ्रीका में:ओपनिंग मैच मेजबान और वेस्टइंडीज के बीच; जानिए टूर्नामेंट के बारे में सब कुछ

अंडर-19 वर्ल्ड कप आज से साउथ अफ्रीका में:ओपनिंग मैच मेजबान और वेस्टइंडीज के बीच; जानिए टूर्नामेंट के बारे में सब कुछ


साउथ अफ्रीका में आज से अंडर-19 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच ब्लमफोन्टेन के जेबी मार्क्स ओवल मैदान पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

50 ओवर का वर्ल्ड कप 5 वेन्यू पर 16 टीमों के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच 11 फरवरी को विलोमूर पार्क में होगा। टूर्नामेंट में कुल 41 मैच होंगे। यह वर्ल्ड कप का 15वां सीजन है। टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में होना था, लेकिन नवंबर में बोर्ड पर लगे बैन के चलते ICC ने श्रीलंका से मेजबनी छीनकर साउथ अफ्रीका को दे दी।

16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा
अंडर-19 वर्ल्ड कप नए फॉर्मेट में होगा। 16 टीमों को 4-4 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप की 3-3 टीमें सुपर-12 स्टेज में एंट्री करेगी। यहां 6-6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। इन ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। जिन्हें जीतने वाली टीमों के बीच 11 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।



भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ
टूर्नामेंट में आज मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी। मैच 20 जनवरी को मेगॉन्ग ओवल में खेला जाएगा। भारत के ग्रुप में बांग्लादेश के साथ आयरलैंड और अमेरिका भी है। ऐसे में टीम को सुपर-12 स्टेज में पहुचंने में कोई दिक्कतें मिलते नजर नहीं आ रही हैं। ग्रुप स्टेज में भारत के सभी मैच मेगॉन्ग ओवल मैदान पर ही खेले जाएंगे।

डिफेंडिंग चैंपियन है भारत
अब तक 14 बार खेले गए टूर्नामेंट में भारत ने सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जीती। टीम इंडिया ही टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी है, टीम ने 2022 में इंग्लैंड को फाइनल हराकर खिताब जीता था। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 और पाकिस्तान ने 2 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है। वहीं बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 1-1 बार खिताब अपने नाम किया है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी टॉप टीमें एक-एक बार रनर-अप रहीं, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सकीं।


भारत अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है। टीम ने 2022 के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था।

कहां देख सकते हैं टूर्नामेंट
ICC के सभी इवेंट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स साल 2027 तक स्टार के पास है। अंडर-19 वर्ल्ड कप भी बाकी ICC टूर्नामेंट की तरह टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT पर हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

ICC ने बैन की वजह से श्रीलंका से मेजबानी छिनी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नवंबर में श्रीलंका से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी छिनी थी। ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) में सरकार की दखलअंदाजी को देखते हुए बोर्ड को 10 नवंबर 2023 को सस्पेंड किया था।

Comments

Popular posts from this blog

Leviathan box 40k | Warhammer 40k leviathan box | Warhammer leviathan box | 40k Leviathan box | leviathan box

" Can We Save the Amazon Rainforest from Deforestation? "